गुड़गांव, अप्रैल 26 -- गुरुग्राम। जिले में बिना मान्यता प्राप्त चल रहे स्कूलों पर कार्रवाई शुरू हो गई है। शिक्षा विभाग ने भोंडसी के अग्रणी पब्लिक स्कूल को बंद कराया। विभाग की टीम के निरीक्षण में स्कूल संचालक से मान्यता संबंधी दस्तावेज दिखाने को कहा गया, लेकिन दस्तावेज नहीं दिखा सके। ऐसे में स्कूल को बंद कराकर नोटिस दिया गया है। चेतावनी दी गई कि इस सत्र में छात्रों के दाखिले किए गए तो कार्रवाई की जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी इंदु बोकन ने कहा कि सरकार की ओर से मिले निर्देश के तहत यह पता चला कि भोंडसी के अग्रणी पब्लिक स्कूल के पास मान्यता नहीं है। बिना मान्यता के ही संस्थान को संचालित किया जा रहा है। इस बारे में वि‌द्यालय का निरीक्षण करने के लिए टीम बनाई। इसमें सोहना ब्लाक शिक्षा अधिकारी संतोष देवी, सीएसी प्रभारी श्याम कुमार तथा जीजीएसएसएस भों...