देवरिया, सितम्बर 25 -- देवरिया, निज संवाददाता। जनपद में बिना फार्मासिस्ट के 20 स्वास्थ्य केन्द्र चल रहे हैं। कुल 110 के सापेक्ष 90 फार्मासिस्ट तैनात हैं। फार्मासिस्टों के अभाव में मरीज को दवा देने में दिक्कत होती है। कई अस्पतालों में वार्ड ब्वाय ही फार्मासिस्ट की जिम्मेदारी निभाते हैं और मरीजों में दवा वितरण करते हैं। जबकि कुछ अस्पतालों पर एक से अधिक फार्मासिस्ट को तैनात किया गया है। जिले में ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों का इलाज करने को एक 17 सीएचसी, 10 पीएचसी के अलावा 67 न्यू पीएचसी है। इसके अलावा तीन नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व 10 नगरीय आयुष्मान आरोग्य मंदिर खोले गये हैं। मरीजों का इलाज करने को सीएचसी, पीएचसी व न्यू पीएचसी पर डाक्टर,फार्मासिस्ट, वार्ड ब्वाय, स्टाफ नर्स, लैब टेक्निशियन आदि तैनात किये गये हैं। जबकि 236 आयुष्मान आरोग्य...