खगडि़या, मई 9 -- जिले में बिना निबंधन के चल रही है कोचिंग संस्थान, सुविधाओं की अनदेखी फ्लायर: जिले में बिना निबंधन के चल रही है कोचिंग संस्थान, सुविधाओं की अनदेखी जिले में एक भी कोचिंग नहीं है निबंधित, अब तक पड़े 149 आवेदनों की भी नहीं हुई स्थलीय जांच शिक्षा विभाग ने संस्थानों से लिया था निबंधन के लिए आवेदन, नहीं हुई आगे की प्रक्रिया शिक्षा विभाग संबंधित अनुमंडलाधिकारी को जांच के लिए भेजा आवेदन खगड़िया। निज प्रतिनिधि जिले में बिना निबंधन के कोचिंग संस्थान चल रहे हैं। एक भी कोचिंग संस्थान शिक्षा विभाग से जिले में निबंधित नहीं है। ऐसे में मानकों की अनदेखी कर संचालित हो रहा है। जिससे छात्रों का आर्थिक शोषण से लेकर असुविधाओं के बीच कोचिंग ली जा रही है। जिस पर अधिकारियों की नजर नहीं है। बता दें जिले में गत साल 149 कोचिंग संचालकों ने निबंधन के लि...