संभल, जुलाई 22 -- जनपद के नखासा, असमोली और ऐंचोड़ा कंबोह थाना क्षेत्रों के गांवों में बीते एक सप्ताह से ड्रोन से रेकी और चोरों की दस्तक की अफवाह ने ग्रामीणों की नींद उड़ा दी है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और ऑडियो भय का माहौल है। हालांकि अभी तक प्रशासन की ओर से ड्रोन या चोरों की कोई पुष्टि नहीं की गई है। उधर, नखासा क्षेत्र के गांव सिंहपुरसानी में रविवार को धान के खेत में मिली ड्रोन जैसी वस्तु की जांच के सामने आया कि ई-88 मॉडल का है और बच्चों के खेलने वाला है। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने सोमवार को बताया कि ड्रोन उड़ाने की अनुमति किसी को नहीं है। अगर कोई ऐसा करता है, तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा और एनएसए की कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि नखासा क्षेत्र के गांव सिंहपुरसानी में रविवार को ब्लाक प्रमुख सुषमा चाहल के खेत में धान की फसल में रविवार को...