रामपुर, अप्रैल 11 -- जिले में गर्मियों में बिजली की खपत बढ़ते के साथ ही बिजली विभाग ने 34.23 करोड़ रुपये से बिजली व्यवस्था दुरुस्त कराने की योजना तैयार की है। इसके तहत ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि और लाइनों की मरम्मत की जानी है ताकि लोड बढ़ने पर ट्रांसफार्मरों के फुंकने और लाइनों में फाल्ट जैसी घटनाओं से बचा जा सके। जिले में पिछले साल करीब 565 ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाने एवं बदलने का लक्ष्य तय किया गया था। जिसमें अब तक 85 ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाई गई है और कुछ बदले भी गए हैं। 480 ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि अभी तक नहीं हो सकी है। पिछले वर्ष गर्मियों में बिजली व्यवस्था चरमराने का मुख्य कारण ट्रांसफार्मरों की कम क्षमता होना था । जिसके कारण रोजाना इनमें आग लगने जैसी घटनाएं हो रही थीं और उपभोक्ता परेशान होते थे। इस बार बिजली विभाग ...