बलरामपुर, जून 20 -- बलरामपुर संवाददाता। सदर विधायक पल्टूराम ने मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की प्रबंध निदेशक रिया केजरीवाल से मुलाकात की। सदर विधायक ने बलरामपुर सदर के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था के सुधार करने की बात कही। सदर विधायक पल्टूराम ने प्रबंध निदेशक से मिलकर कहा कि बलरामपुर सदर क्षेत्र में लो वोल्टेज एवं जर्जर विद्युत तार टूटने एवं ट्रांसफार्मर फुंकने की समस्या अक्सर आती है। कहा कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की चाक चौबंद व्यवस्था कराई जाए। कम क्षमता वाले ट्रांसफार्मर को जल्द से जल्द बदलवाएं जायें। विधानसभा क्षेत्र में लगे जर्जर विद्युत तार, विद्युत पोल को बदलवाएं जायें। विधानसभा सदर, उतरौला ग्रामीण, रेहरा, जिगना, श्रीदत्तगंज, चमरुपुर गौर, विद्युत उपकेंद्र नारायनपुर हरिहरगंज व गौरा सहित तमाम फीडरों ...