कोडरमा, नवम्बर 11 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान टीम सोमवार को कोडरमा जिले के कई प्रखंडों में बिजली आपूर्ति ठप रहने से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित रहा। सुबह से ही बिजली गुल रहने के कारण लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। लोड शेडिंग के नाम पर बार-बार कटौती की वजह से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। मरकच्चो प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को बिजली की स्थिति बेहद बदतर रही। लोड शेडिंग के नाम पर की गई लगातार बिजली कटौती से आम लोग दिनभर परेशान रहे। सुबह से ही बिजली आपूर्ति ठप्प रही, दोपहर में कुछ समय के लिए आपूर्ति बहाल हुई भी तो शाम चार बजे के बाद फिर से करीब पाँच घंटे की लोड शेडिंग की घोषणा कर बिजली काट दी गई। बिजली कटौती से गांवों की गलियां और चौक-चौराहे अंधकारमय हो गए। दुकानदारों को अंधेरे में कारोबार चलाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, जिसके चलते दिन क...