सीवान, नवम्बर 11 -- सीवान। जिले में बिजली बिल बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं पर बिजली विभाग ने सख्ती शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, एक माह से अधिक समय से बिजली बिल नहीं जमा करने वाले उपभोक्ताओं की पहचान की जा रही है। बिजली कंपनी ने ऐसे उपभोक्ताओं के खिलाफ कनेक्शन काटने की कार्रवाई शुरू कर दी है। बिजली कंपनी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, फिलहाल घरेलू व व्यावसायिक उपभोक्ताओं की सूची तैयार की जा रही है, जिन पर एक माह या उससे अधिक का बकाया है। वहीं औद्योगिक उपभोक्ताओं के एक माह से अधिक का बिल बकाया रहने पर सीधे कनेक्शन काटे जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...