सीवान, अगस्त 1 -- सीवान। जिले में बिजली चोरी के खिलाफ बिजली कंपनी ने सख्त अभियान छेड़ दिया है। कार्यपालक अभियंता के निर्देश पर जिलेभर के सभी जेई अपनी-अपनी प्रशाखाओं में अवैध तरीके से बिजली का उपयोग करने वालों की पहचान करने में जुटे हैं। बिजली चोरी के मामलों में भारी जुर्माना लगाकर स्थानीय पुलिस थानों में एफआईआर दर्ज कराने के लिए आवेदन भी दिए जा रहे हैं। इस कार्रवाई का उद्देश्य जिले में बिजली चोरी को रोकना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...