कोडरमा, जून 16 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि। जिले में लगातार बिजली की बदहाली को लेकर डीसी सख्त हुए हैं। इन दिनों लगातार हो रही बिजली कटौती और बदहाल आपूर्ति से लोग बेहाल हैं। इसको लेकर सोमवार को कोडरमा उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में एक बैठक समाहरणालय सभागार में होगी। बैठक में बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता, डीवीसी, पावर ग्रिड, केटीपीएस बांझेडीह ग्रिड, तथा बिजली आपूर्ति प्रमंडल कोडरमा के अभियंता एवं अधिकारी शामिल होंगे। उपायुक्त द्वारा बुलाई गई इस समीक्षा बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में बिजली संकट से जुड़े कारणों की समीक्षा, समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाना एवं जनसाधारण को बिजली कटौती की पूर्व सूचना उपलब्ध कराने की प्रक्रिया को सुदृढ़ करना है। मालूम हो कि बिजली की बदहाली का मुद्दा हिन्दुस्तान की ओर से गंभीरता से उठाया गया था। हाल के द...