खगडि़या, अगस्त 13 -- खगड़िया । नगर संवाददाता गंगा व बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर में कमी आने से एक ओर जहां बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों में जलस्तर घटते रहने की आस जगी है तो दूसरी ओर जिले में कोसी व बागमती नदी के जलस्तर में वृद्धि तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि जिले में खगड़िया, गोगरी, परबत्ता व मानसी प्रखंड में लगभग एक लाख 30 हजार लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। हालांकि गंगा व बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर घटने से अभी भी बाढ़ प्रभावित परिवारों को राहत नहीं मिली है। क्योंकि जलस्तर घटने की रफ्तार काफी धीमी है। बताया जा रहा है कि बीते 12 घंटे में गंगा के जलस्तर में सात सेंटीमीटर की कमी आई है। अभी भी गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से दो मीटर तीन सेन्टीमीटर उपर बह रही है। जबकि बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर में भी छह सेंटीमीटर की कमी आई है। लेकिन यह भी खतरे के न...