मुंगेर, अगस्त 10 -- जिले के 93 स्कलों में बाढ़ का पानी रहने से पढ़ाई किया गया बंद मुंगेर,निज प्रतिनिधि। जिले में बाढ़ की स्थिति भयावह बनी हुई है। मुंगेर में सीताकुंड, चुआबाग, गीताबाबू रोड लालदरवाजा, बरियारपुर थाना रोड आदि स्थानों पर सड़क पर पानी बह रहा है। लोग पानी में होकर आवागमन कर रहे हैं। कुतलुपुर, जमीन डिगरी दियारा क्षेत्र से लोगों को ऊंचे स्थानों पर बनाए गये आश्रय स्थल में लाया जा रहा है। कई जगहों पर सामुदायिक किचन शुरू किया गया है। जहां बाढ़ प्रभावित लोगों को पका हुआ भोजन खिलाया जा रहा है। इसके अलावा बाढ़ प्रभावितों को पॉलिथीन सीट उपलब्ध कराया गया है। जिससे कि खुले जगह पर रहने वाले लोगों को सहूलियत हो सके। डीएम निखिल धनराज शनिवार को कुतलूपुर दियारा के जमीन डिगरी गांव पहुंचकर प्रभावित लोगों से मिलकर उनका हाल जाना और उनके बीच पॉलीथिन शीट...