पिथौरागढ़, जनवरी 16 -- पिथौरागढ़। बाल संरक्षण को लेकर लीला बंग्याल ने महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या को ज्ञापन दिया। शुक्रवार को लीला ने बताया कि सीमांत जिले में निराश्रित, बेसहारा और संरक्षण से वंचित बच्चों के लिए बाल गृह की आवश्यकता है। वर्तमान में जिले में पर्याप्त बाल संरक्षण सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं, जिसके कारण जरूरतमंद बच्चों को अन्य जिलों में भेजना पड़ता है। इससे बच्चों की शिक्षा, सुरक्षा और मानसिक विकास पर असर पडता है। उन्होंने बाल विकास मंत्री आर्या से जल्द कार्रवाई की मांग उठाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...