मधुबनी, अप्रैल 10 -- मधुबनी,नगर संवाददाता। जिले में मंगलवार की रात भर हुई बारिश के बाद लोगों को जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया। बे-मौसम अधिक बारिश के बाद गेहूं की फसल को भारी नुकसान हुआ है। जिले में करीब 1.21 लाख हेक्टेयर में गेहूं की फसल इसबार किसानों ने लगायी थी। मगर इसमें से अभी आधी से अधिक कटनी भी नहीं पूरी हो सकी। इसी बीच आसमानी आफत ने किसानों की कमर तोड़कर रख दिया। अधिकतर किसान अपने खेतों में गेहूं की कटनी कर चुके छोड़ दिया था। तो कहीं दौनी के लिए एकजगह कटनी के बाद गेहूं जमा कर दिया था। मगर रातभर हुई बारिश के बाद खेतों में पानी लग गया। दिनभर किसान खेतों से पानी हटाने में जुटे रहे। रहिका प्रखंड के किसान वृहस्पति मंडल, राम विनय शर्मा, विजय कुमार आदि ने बताया कि वे मशीन से मंगलवार को कटनी करवाया। मगर रात भर भारी बारिश के बाद गेह...