चमोली, जुलाई 29 -- चमोली जिले में सोमवार रात और मंगलवार सुबह हुई बारिश ने जनजीवन को प्रभावित किया। जिले में सात ग्रामीण लिंक मार्ग और सड़कें मलबा आने व बहाव के कारण बाधित रहीं। नंदानगर क्षेत्र में पंचायत चुनाव के मतदान के बाद लौट रही पोलिंग पार्टियों को सड़कों के क्षतिग्रस्त होने के कारण बीच रास्ते में फंसना पड़ा। राहत एवं बचाव कार्य में जुटी राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल की टीम ने 14 पोलिंग पार्टियों को सुरक्षित निकालकर गंतव्य तक पहुंचाया। हालांकि, इस दौरान बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग (हाईवे) सुचारू रूप से चालू रहा। जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, देवाल क्षेत्र के 60 से अधिक गांवों की बिजली आपूर्ति फीडर में खराबी के कारण बाधित रही। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदकिशोर जोशी ने बताया कि विद्युत आपूर्ति बहाल करने के लिए विभाग...