बागेश्वर, अगस्त 3 -- कपकोट व दुग-नाकुरी तहसील क्षेत्र में शनिवार की रात से लगातार बारिश हो रही है। बारिश के चलते पांच सड़कों पर यातायात प्रभावित रहा। सड़क बंद होने से ग्रामीण क्षेत्र में गैस की गाड़ी भी नहीं पहुंच पा रही है। ग्रामीण तहसील तथा जिला मुख्यालय पांच से छह किमी पैदल चलकर पहुंच रहे हैं। हालांकि कहीं से जनहानि और पशुहानि की सूचना नहीं है। जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मलबा व भूस्खलन के कारण रविवार को शामा-विनायकधार, रमाड़ी-कनौली, कपकोट-पिंडारी ग्लेशियर, चीराबगड़-पोथिंग मार्ग बंद रहा। इनमें से चीराबगड़-पोथिंग व पिंडारी मार्ग एक सप्ताह से बंद है। सड़क बंद होने से पोथिंग आदि गांवों में गैस का वाहन नहीं जा पा रहा है। दीपक गड़िया ने बताया कि गांव में इन दिनों शिमला मिर्च व फूलों का उत्पादन हो रहा है। उसे भी बाजा...