चक्रधरपुर, जुलाई 27 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर में भारी बारिश के कारण सभी नदियां अपने उफान पर बह रही है। शुक्रवार की देर रात्रि जोरदार बारिश होने के कारण चक्रधरपुर के ब्राह्मणी नदी, विंजय नदी तथा संजय नदी का जल स्तर काफी बढ़ गया हैं। सभी नदियां अपने उफान पर बह रही हैं। नदियों के उफान पर होने के कारण चक्रधरपुर प्रखंड तथा शहरी इलाकों के निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है। विंजय नदी से शहर के वार्ड संख्या 5 दंदासाई, बंगलाटांड़ इलाकों में भारी घुसने का डर बना हुआ है। शनिवार को सुबह में कुछ देर बारिश हुई। लेकिन शाम साढ़े तीन बजे के बाद से चक्रधरपुर आसपास में फिर से बारिश जोरदार शुरु हो गया। जबकि ब्राह्माणी नदी का भी जलस्तर में काफी बढ़ोत्तरी हुई है। खासरकर होयोहातु पंचायत में जोरदार बारिश होने के कारण ब्राह्मणी नदी का जल स्तर काफी बढ़...