नवादा, अक्टूबर 5 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा जिले में बारिश से जनजीवन बुरी तरह से अस्त-व्यस्त हो कर रह गया है। आम जन जीवन में तमाम बाधाएं आ रही हैं। सबसे अधिक जलजमाव की समस्या का सामना करना पड़ रहा है, जबकि यातायात, स्वास्थ्य सेवायें, बिजली के अलावा गलियों और घरों में पानी आदि का संकट कष्टकारी होकर रह गया है। हालांकि किसान खुश हैं। धान के साथ ही पान की फसल को बारिश से लाभ ही लाभ है। सब्जी की फसल को भी लाभ है। बस निचले खेतों में पानी जमा होने से बचाव का प्रयास किसानों को करना पड़ रहा है। जिले भर में लगातार बारिश से शहर से लेकर गांव तक की सड़कों पर जलजमाव के कारण दोपहिया व चारपहिया वाहनों की आवाजाही बाधित है। नालों की सफाई नहीं होने से गंदा पानी सड़कों पर बह रहा, बदबू से लोग परेशान हैं। ग्रामीण सड़कों पर कीचड़ और फिसलन से परेशानी ह...