बगहा, अगस्त 18 -- वाल्मीकिनगर,एक प्रतिनिधि।थाना क्षेत्र के तीन आर डी पुल चौक से गंडक बराज जाने वाली मुख्य सड़क पर रविवार की शाम आई अचानक तेज आंधी व बारिश के कारण एक विशाल गुल मोहर का पेड़ गिर गया। जिससे गंडक बाराज जाने वाली मुख्य सड़क पर आवागमन घंटो तक बाधित रहा। दोनों तरफ वाहनों की कत्तार लग रहा है। स्थानीय नागरिक शमीम मंसूरी व ग्रामीणों एवं राहगिरों के सहयोग से घंटो के मशक्कत के बाद मुख्य सड़क पर गिरे विशाल पेड़ को काट कर मुख्य सड़क से हटाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...