मधुबनी, अगस्त 10 -- मधुबनी, नगर संवाददाता। जिले में खरीफ मौसम में पहली बार जमकर मानसूनी बारिश बरसी। किसानों ने अपने खेती कार्य को तेजी से पूरा किया। बुधवार नौ अगस्त तक धनरोपनी के लक्ष्य का करीब 91 प्रतिशत भूभाग में रोपनी पूरी हो चुकी है। जिले में करीब 1.61 लाख हेक्टेयर में धनरोपनी का विभागीय लक्ष्य रखा गया है। हालांकि कई प्रखंड ऐसे रहे जहां नाममात्र ही बारिश हुई। जिन प्रखंडों में अच्छी बारिश हुई वहां पर किसान सुबह से ही धनरोपनी करने में जुट गये। देर शाम तक किसान अपने खेतों में रोपनी करते दिखे। किसानों का कहना है कि इस तरह की मूसलाधार बारिश इस खरीफ मौसम में पहली बार हुई। लौकही, घोघरडीहा, खुटौना, फुलपरास, बेनीपट्टी, लखनौर, बाबूबरही, मधेपुर, रहिका और लखनौर प्रखंड में अच्छी बारिश हुई। हालांकि अन्य प्रखंडों में यह आंकड़ा काफी कम रहा। प्राप्त ज...