बदायूं, जून 14 -- बदायूं, संवाददाता। जनपद में मौसम का मिजाज बार-बार बदल रहा है कहीं बादलों का डेरा तो मूसाझाग इलाके में आंधी आई। इधर दातागंज में हल्की बारिश हुई। इसके बाद भी प्रचंड गर्मी से राहत नहीं मिल पा रही है। बार-बार बदलते मौसम के मिजाज ने जनमानस को गर्मी से और ज्यादा बेहाल कर दिया है। उमस भरी गर्मी ने रात की नींद छीन ली और दिन में बेचैन कर दिया। वहीं घरों में लोग तपती दीवारों से व्याकुल रहे और पंखा, कूलर तक काम नहीं आ सके। फिलहाल मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में भीषण गर्मी रहेगी। शुक्रवार की सुबह तो तेज धूप के साथ हुई लेकिन 11 बजे के बाद आसमान में बादलों ने डेरा डालने शुरू कर दिया और तेज हवाएं चल गईं। दिनभर तेज हवाएं चलतीं रहीं और दोपहर में दो बजे के आसपास आसमान में काले बादल आ गए और आंधी आ गई। काले बादल पूरे जिले में बादल मंडर...