भागलपुर, अगस्त 15 -- सुल्तानगंज/कहलगांव/पीरपैंती, हिन्दुस्तान टीम। जिले में गुरुवार को बाढ़ के पानी में डूबने से चार लोगों की मौत हो गई। इनमें सुल्तानगंज और कहलगांव में एक-एक और पीरपैंती में दो लोग शामिल हैं। मृतकों में एक बच्ची, युवक, महिला और अधेड़ मजदूर शामिल हैं। सुल्तानगंज के पुरानी मोतीचक में खेलने के दौरान बच्ची पानी में फिसली सुल्तानगंज थाना क्षेत्र की महेशी पंचायत स्थित पुरानी मोतीचक गांव में गुरुवार को घर के पास खेलने के दौरान एक बच्ची गहरे पानी में चली गई । जहां डूबने से बच्ची की मौत हो गई। मृत बच्ची की पहचान पुरानी मोतीचक निवासी नेपाली मंडल के दो वर्षीय पुत्री परी कुमारी के रूप में हुई है। पुरानी मोतीचक में बाढ़ का पानी फैला हुआ है। गुरुवार की दोपहर बच्ची अन्य बच्चों साथ ग्रामीण सड़क पर खेल रही थी। खेलने के दौरान उसका पैर फिसल...