शामली, मई 7 -- जनपद में आपदा प्रबंधन के लिए जिले में 500 आपदा मित्र बनाए गए है। बाढ़ हो या फिर भूकंप अथवा अग्निकांड इन मित्रों को आपदा से निपटने को प्रशिक्षण दिया गया है। इन आपदो मित्रों को सिवाय प्रशिक्षण के न तो कोई मानदेय दिया जा रहा है और नहीं कोई अन्य सरकारी सहायता। जब भी आपदा आती है यह सेवा और समर्पण भाव से अपनी जान पर खेल दूसरों की जान बचाने दौड़ पड़ते है। आपदा प्रबंधन में इनका अहम रोल है। यह 18 वर्ष की आयु से 40 वर्ष के युवा है। जिला आपदा विभाग ने भी बचाव एवं राहत कार्यों के लिए गाइड लाइन जारी की है। शामली जनपद में सिविल डिफेंस समिति अस्तित्व में नहीं है। शासन के निर्देश पर इसमें स्वैच्छिक सेवाभाव रखने वाले युवाओं को अपदा मित्र बनाया गया है। जिले में लगभग 500 आपदा मित्र है। जनपद में पांच ब्लाक है। हर ब्लाक में लगभग सौ सौ आपदा मित्...