एटा, जुलाई 5 -- जिले में बाइक चोरी की घटनाएं नहीं रूक रही है। दो दिन में एक बाइक चोरी हो रही हैं। अलग-अलग जगह से चोर तीन बाइक चोरी कर ले गए। जानकारी होने के बाद वाहनस्वामी ने चोरों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। जलेसर, शहर क्षेत्र में लगातार बाइक चोरी की घटनाएं हो रही है। थाना सिकंद्राराऊ के गांव पुरदिलनगर निवासी मोहम्मद जावेद तीन जून को थाना निधौली कलां के गांव दलशाहपुर में पशु पैंठ में शामिल होने के लिए आए थे। बाइक खड़ी करके पशुओं को देखने चले गए। लौटकर वापस आए। बाइक नहीं मिली। बाइक को चोर चुरा ले गए। थाना अवागढ़ के गांव भरकना निवासी देवकरन ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 28 जून को गांव में सड़क किनारे बाइक खड़ी थी वही से चोर बाइक चोरी कर ले गए। थाना सकीट के मोहल्ला काजी निवासी अहमद अली ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 25 जून को ...