बदायूं, अगस्त 14 -- बदायूं, संवाददाता। रामपुर में बर्ड फ्लू का वायरस मिला है। जिसके बाद से शासन के आदेश पर स्थानीय जनपद में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया है। जिले भर में जगह-जगह पशु-पक्षियों के सैंपल लिए गये हैं लेकिन अभी तक कोई पॉजीटिव नहीं आया है। बरेली-मुरादाबाद मंडल में कुक्कुट लाने-ले जाने पर रोक लगा दी है। रामपुर से कुक्कुट बदायूं नहीं आयेगा। यहां से भी कुक्कुट किसी अन्य जनपद में नहीं जायेगा। इससे व्यापार प्रभावित होगा। बुधवार को सीवीओ डॉ. समदर्शी सरोज ने बर्ड फ्लू को लेकर एडवाइजरी जारी की है। सीवीओ ने बताया कि जनपद रामपुर के कुक्कुट पक्षियों में एच-5 एन-1 एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस के पॉजीटिव होने की पुष्टि हुई है। जिले में बर्ड फ्लू की रोकथाम को निर्देशित किया गया है। सभी रैपिड रिस्पांश टीमों को एक्टिव किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले...