बिजनौर, अक्टूबर 5 -- बिजनौर। यूं तो नेहरू स्टेडियम में शूटिंग रेंज है। मगर जिला मुख्यालय पर एक और शूटिंग रेंज बना जाए तो शूटरों को बड़ी राहत मिलेगी। जिला क्रीड़ा अधिकारी राजकुमार का कहना है कि शूटिंग रेंज के लिए जिला मुख्यालय पर जमीन की तलाश की जा रही है। जमीन मिलते ही शूटिंग रेंज का काम शुरू हो जाएगा। बिजनौर के शूटर जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। शूटर एक के बाद एक गोल्ड मेडल जीत रहे हैं। जिले में प्रतिभाओं का खजाना है जरूरत है तो तरासने की तथा संसाधन उपलब्ध कराने की। जिले में आकांक्षा चौधरी और ख्याति चौधरी मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन कर रही है तो वहीं अन्य शूटर भी तेजी से मंजिल की ओर बढ़ रहे हैं। जिला मुख्यालय पर बहुत जल्द एक शूटिंग रेंज स्थापित की जाएगी ताकि शूटरों को बड़ी राहत मिल सके। शूटिंग रेंज के लिए अधिकारियों ने जमीन की तलाश शुरू कर दी...