कटिहार, सितम्बर 9 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शिक्षा की राह में कोई भी छात्र भेदभाव या दबाव का शिकार न हो-इसके लिए जिले में नई पहल शुरू हो रही है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद शिक्षा विभाग ने सभी जिलों को निर्देश दिया है कि डीएम की अध्यक्षता में 10 सदस्यीय निगरानी कमेटी गठित की जाए। कटिहार जिला प्रशासन ने भी इसकी तैयारी शुरू कर दी है। यह कमेटी न सिर्फ उच्च शिक्षण संस्थानों बल्कि जिले के सभी कोचिंग सेंटरों पर भी निगरानी रखेगी। खासकर आवासीय कोचिंग संस्थानों में पढ़ाई कर रहे छात्रों की सुरक्षा और मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी जाएगी। किस पर होगी नजर कमेटी रैगिंग, जाति और लिंग आधारित भेदभाव, यौन शोषण, शैक्षणिक दबाव, आर्थिक बोझ, मानसिक स्वास्थ्य, दिव्यांग छात्रों की परेशानियां, धार्मिक या राजनीतिक आधार पर दबाव जैसी 10 अहम बिंदुओं पर लग...