वाराणसी, अगस्त 8 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। जिले में 18 नए बीपैक्स (बहुउद्देश्यीय साधन सहकारी समिति) का गठन होगा। इसके लिए बेनीपुर, बीकापुर, पिंडरा, अहरक, अमउत और परसरा में जमीन चिह्नित करने की प्रक्रिया चल रही है। इन जगहों पर समितियों के सभापति और सदस्यों के निर्वाचन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इसके अलावा छह और समितियों के लिए भी न्याय पंचायतें फाइनल हो गई है। जल्द ही सहकारिता विभाग यहां शुरुआती प्रक्रिया करेगा। अन्य छह समितियों के लिए भी जल्द ही स्थान की तलाश शुरू होगी। जिले में अभी 93 बीपैक्स हैं। इनमें किसानों को न्यूनतम दरों पर लोन समेत खाद, बीज, कृषि उपकरण मिलते हैं। मिर्जामुराद समेत कई समितियों पर प्रधानमंत्री जनऔषधि केन्द्र और सहज जनसेवा केन्द्र (सीएससी) भी खोले गए हैं। यहां जीवनरक्षक दवाएं और ऑननलाइन सेवाएं उपलब्ध हैं। बी...