बिहारशरीफ, मार्च 5 -- जिले में बनेंगे 17 हजार नये आवास, 11 हजार को मिली पहली किस्त 506 लोगों को समारोह आयोयित कर दी गयी चाबी फोटो: आवास चाबी : ग्रामीण आवास योजना के लाभुकों को कलेक्ट्रेट में बुधवार को आवास की चाबी देकर वर्क ऑडर की शुरुआत करते डीएम शशांक शुभंकरो साथ में डीडीसी श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। बुधवार को कलेक्ट्रेट में ग्रामीण आवास योजना के तहत के 506 लाभुकों को आवास की चाबी दी गयी। इसके साथ ही, 11 हजार 160 लाभुकों को पक्का मकान बनाने के लिए पहली किस्त के रूप में 40-40 हजार रुपये दिये गये। यह राशि लाभुकों के बैंक खातों में हस्तांरित की गयी। जिला स्तर पर एनआईसी भवन में आयोजित कार्यक्रम में डीएम शशांक शुभंकर ने लाभुकों को घर की चाबी देकर वर्क ऑर्डर (निर्माण कार्य आदेश देने) की शुरुआत की। जिले के 17 हजार से अ...