बुलंदशहर, जनवरी 22 -- बुलंदशहर। जिले के ग्रामीण अंचलों में जल संरक्षण की मुहिम को और धारा दी जा रही है। शासन के आदेश पर मनरेगा से जिले में 16 नए अमृत सरोवर तैयार किए जाएंगे। इसके लिए विभागीय स्तर पर नए सरोवरों के चयन की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। जिले के प्रत्येक ब्लॉक में एक नया अमृत सरोवर विकसित किया जाएगा। वहीं, पहले से बने 166 अमृत सरोवरों को भी नया जीवन देने की तैयारी है। गणतंत्र दिवस पर पुराने अमृत सरोवरों पर अधिकारियों द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा और इसके लिए वहां पर सफाई अभियान और अन्य कार्य किए जा रहे हैं। उपायुक्त मनरेगा गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि सभी सरोवरों का जीर्णोद्धार और साफ-सफाई का कार्य मनरेगा के माध्यम से कराया जाएगा। वर्तमान में जिले में जो 166 अमृत सरोवर मौजूद हैं, उनमें गंदगी और झाड़ियों की सफाई कर उन्हें व्यवस्थित ...