मधुबनी, दिसम्बर 4 -- मधुबनी,हिन्दुस्तान टीम। जिले में पांच नये पावर सब स्टेशन स्वीकृत है। ये नये पावर स्टेशन शहर के लहेरियागंज,बसुआरा मधुबनी मेडिकल कालेज एरिया, बिरसायर, आमादा एवं बिस्फी के सालुल्लहपुर में बनना है। लहेरियागंज एवं आमादा को छोड़कर शेष तीन पावर सब स्टेशन के लिए भूमि मिल चुकी है। वहां काम भी शुरू हो गया है। इससे शहर एवं उसके आसपास करीब 08 लाख से अधिक आबादी को सुविधा होगी। बसुआरा, बिरसायर एवं बिस्फी के सादुल्लहपुर में भूमि चयनित होने के बाद बिजली विभाग ने नये पावर सब स्टेशन का निर्माण शुरू कर दिया है। मेडिकल कालेज एवं बिरसायर में नये पावर सब स्टेशन के निर्माण से शहरी के उत्तरी एवं पूर्वी क्षेत्र की आबादी को फायदा होगा। वहीं बिस्फी के सादुल्लहपुर में नये पावर सब स्टेशन निर्माण से एक बड़ी ग्रामीण आबादी को फायदा होगा। बढ़ती आबादी को...