बुलंदशहर, दिसम्बर 30 -- जिले के किसानों को खाद, बीज और कृषि ऋण की सुविधाओं के लिए अब लंबी दौड़ नहीं लगानी होगी। सहकारिता विभाग जिले में नई सहकारी समितियों का दायरा बढ़ाने जा रहा है। विभाग ने जिले में 22 नई सहकारी समितियां बनाने का प्रस्ताव तैयार कर शासन को रिपोर्ट भेज दी है। विभाग ने बड़ी सोसायटियों के विभाजन की तैयारी शुरू कर दी है जिससे करीब 100 से अधिक गांव लाभान्वित होंगे। शासन की ओर से जिले को कुल 64 नई सहकारी समितियां गठित करने का लक्ष्य दिया गया था। विभागीय संसाधनों और भौगोलिक स्थिति का आकलन करने के बाद, पहले चरण में 22 नई सोसायटियों को बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई है। वर्तमान में जिले में 150 सहकारी समितियां क्रियाशील हैं। नई समितियों के गठन के बाद यह संख्या बढ़कर 172 हो जाएगी। --- बड़ी सोसायटियों का होगा विभाजन सहकारिता विभाग के अनुस...