छपरा, अक्टूबर 8 -- छपरा, हमारे संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर अभी से ही पुलिस प्रशासन की ओर से विशेष रूप से क्षेत्र में भ्रमणशील होकर सभी पुलिस चेक पोस्टों को निरीक्षण किया जा रहा है। मांझी पुलिस चेक पोस्ट को भी चेक किया गया जो उत्तर प्रदेश की सीमा से लगा हुआ है। सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि देर रात पटना जिला से लगने वाला पहलेजा पुलिस चेक पोस्ट का निरीक्षण किया गया। साथ में डीएमअमन समीर व सोनपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी थे। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने वाहनों की सघन जांच व्यवस्था, निगरानी तंत्र, बलों की तैनाती व चेकिंग पॉइंट की कार्यप्रणाली की समीक्षा की। उन्होंने तैनात पुलिस बल को सतर्कता बनाए रखने, हर आने-जाने वाले वाहन की गहन जांच करने व संदिग्ध गतिविधियों पर त्वरित का...