सीवान, जुलाई 11 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में चुनाव आयोग के निर्देश पर जैसे-जैसे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत गणना प्रपत्र भरने का कार्य आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे कार्य के निष्पादन में तेजी आती जा रही है। इसी क्रम में कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में विशेष गहन पुनरीक्षण के क्रम में मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण के संबंध में बैठक गुरुवार को हुई। बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों को 1200 से अधिक निर्वाचक वाले मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण के क्रम में नए बनाए गए मतदान केन्द्रों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही आयोग द्वारा निर्धारित दावा-आपत्ति की अवधि 30 जून से 6 अगस्त तकमें प्राप्त आवेदन व जांच के बाद की गई कारवाई से अवगत कराया गया। बैठक में सांसद, विधायक व...