रामपुर, दिसम्बर 22 -- जिले में आपराधिक घटनाएं बढ़ने की आशंका चलते पुलिस ने सुरक्षा को लेकर व्यूह रचना तैयार की है। जिले में एक हजार से अधिक ग्राम और मोहल्ला सुरक्षा समितियां गठित होंगी। रिकार्ड चेक करने बाद समितियों में लाइसेंसी शस्त्रधारकों को शामिल किया जाएगा। समितियों में युवाओं को तरजीह दी जाएगी। सर्द के मौसम में चोरी, लूट, डकैती सहित लूटपाट की वारदातें बढ़ जाती हैं। इसी को देखते हुए पुलिस ने भी अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए प्लान तैयार किया है। इसके जिले में ग्राम और मोहल्ला सुरक्षा समितियां बनाई जा रही हैं, जिनमें गांव और मोहल्लों के जिम्मेदार लोगों सहित युवाओं को शामिल किया जाएगा, जो गांव और मोहल्लों में निगरानी कर पुलिस के साथ समन्वय बैठकर अपराधियों की सुरागरशी करेंगे। नियमित रूप से गांव और मोहल्लों में संबंधित थानों की पुलिस के स...