सीवान, जुलाई 19 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने खिलाड़ियों की समस्या को अपने विशेष अभियान बोले सीवान के तहत 12 जनवरी को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। संवाद के दौरान खिलाड़ियों ने ग्रामीण स्तर पर खेल मैदान बनाने की मांग की थी। साथ ही क्लब गठन की मांगें शामिल थीं। इसे सरकार और जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया और दोनों कार्य को पूरा करने की कवायद तेज कर दी। इस दौरान पहले चरण में जिले के 224 पंचायतों में मनरेगा के तहत खेल मैदान का निर्माण कराया। इसके साथ ही 283 पंचायत तथा आठ नगर पंचायत और एक नगर परिषद क्षेत्र में खेल क्लब के गठन की कार्रवाई शुरू कर दी। गौर करने वाली बात है कि जिले के पंचायतों में बिहार खेल विभाग द्वारा ग्राम पंचायतों एवं नगर पंचायतों में खेल क्लबो के गठन के लिए अध्यक्ष ,सचिव एवं कोषाध्यक्ष का चुनाव...