सुल्तानपुर, अक्टूबर 29 -- सुलतानपुर। जिले में ड्रग विभाग की कार्यप्रणाली काफी बदहाल है। इसके चलते दुकानदार भी बेलगाम है, मेडिकल हालों का निरीक्षण भी कागजी कोरम का एक हिस्सा है। इस वर्ष विभाग की तरफ से अबतक एक मेडिकल हाल के खिलाफ तब कार्रवाई की गई, वो भी तब, जब शासन से जोर डाला गया। इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जिला मुख्यालय पर विभाग का कार्यालय (डिहवा)ओम नगर मुहल्ले में है, लेकिन संचालन गल्ला मंडी से होता है। यही से सारी प्रक्रिया की डिलिंग तथाकथित जनसेवा केंद्र संचालक करता है। नकली दवा पर रोक लगे, लोगों को सस्ते दाम पर अच्छी दवाएं उपलब्ध हो, प्रदेश में इस तरह की व्यवस्था लागू करने के लिए सूबे के मुखिया नई व्यवस्था लागू करने और विभाग में अन्य अधिकारियों की तैनाती की कार्ययोजना बनाने में जुटें हैं। जबकि जिले में इससे इतर...