सीतामढ़ी, जून 17 -- सीतामढ़ी। जिले में आए दिन बढ़ रहे अपराध को लेकर सोमवार को जिला मुख्यालय डुमरा में दर्जनों की संख्या में राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता मानव शृंखला बनाकर बिहार सहित सीतामढ़ी जिला में बढ़ते हुए अपराध के खिलाफ सरकारी कार्यालय का घेराव किया। राजद जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक सुनील कुशवाहा ने कहा कि जनवरी से मार्च तक 17 लोगों की हत्या हो चुकी है। आम जनता, व्यापारी व राजनीतिक दल के लोग बढ़ते अपराध से परेशान हैं। जिले के लोग खूद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। डबल इंजन की सरकार लोगों की सुरक्षा करने विफल हो रही है। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां और पोस्टर लेकर हालिया आपराधिक घटना-जैसे नानपुर के चटगौड़ा में नाबालिग बच्ची की नृशंस हत्या, जेल में एक विचाराधीन बंदी की संदिग्ध मौत की कड़ी निंदा की। उन्होंने दोष...