जामताड़ा, नवम्बर 16 -- जिले में बढ़ रही है मिर्गी के मरीजों की संख्या, विशेषज्ञ चिकित्सक व संसाधन की नहीं है पर्याप्त सुविधा जामताड़ा, प्रतिनिधि। सोमवार 17 नवंबर को हम राष्ट्रीय मिर्गी दिवस मनाने जा रहें हैं। राष्ट्रीय मिर्गी दिवस भारत में मिर्गी के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है। लेकिन जामताड़ा जिला में मिर्गी के मरीजों की बढ़ती संख्या चिंताजनक है। इलाज की सुविधाओं, विशेषज्ञ चिकित्सक और जांच के लिए संसाधन की कमी भी है। चिकित्सक की माने तो मिर्गी का इलाज संभव है, हालांकि इसे पूरी तरह से ठीक नहीं किया जा सकता है। सदर अस्पताल जामताड़ा के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दुर्गेश झा के अनुसार मिर्गी एक न्यूरोलॉजिकल समस्या है। जिसमें बार-बार, बिना किसी कारण के दौरे पड़ते है। जिससे मस्तिष्क के कार्य करने के तरीके पर असर पड़ता है। बताया कि मि...