बस्ती, दिसम्बर 21 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिले में सारस पक्षियों की संख्या में प्रति वर्ष इजाफा हो रहा है। जनपद के वन विभाग के रिपोर्ट के अनुसार इस वर्ष सारस पक्षियों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। जिसकी संख्या बढ़कर 218 हो गया है। प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी वन प्रभाग डॉ. शिरीन ने बताया कि शासन के निर्देश पर सारस की गणना का कराई गई है। जिसमें बस्ती सदर, हर्रैया, कप्तानगंज व रामनगर रेंज के कुल 14 ब्लॉकों में सारस पक्षियों की गणना जीपीएस कैमरे से हुआ है। इस वर्ष जीपीएस कैमरे के माध्यम से 218 सारस पक्षियों की गणना तीनों रेंजरों के कर्मचारियों ने किया है। वहीं पिछले वर्ष सारस पक्षियों की संख्या 203 था, जो कि इस वर्ष यह संख्या बढ़कर 218 हो गया है। उन्होंने बताया कि इन पक्षियों की सुरक्षा के लिए कड़े निर्देश दिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान...