सहारनपुर, सितम्बर 22 -- जिले में डेंगू का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। अब तक कुल 32 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी मरीजों के उपचार की व्यवस्था किए जाने का दावा किया है, वहीं संवेदनशील क्षेत्रों में लार्वा रोधी दवाओं का छिड़काव भी कराया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, जिन क्षेत्रों से डेंगू के मरीज मिले हैं, वहां विशेष सतर्कता बरती जा रही है। मरीजों के आसपास के 50 से 100 मीटर के दायरे में स्वास्थ्य विभाग की टीमें जाकर घर-घर जांच कर रही हैं और संभावित लार्वा स्रोतों को नष्ट कर रही हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. प्रवीण कुमार ने बताया कि मरीजों को चिकित्सकीय देखरेख में रखा गया है तथा सभी की स्थिति स्थिर है। अस्पतालों में अलग से डेंगू वार्ड बनाए गए हैं और रोजाना निगरानी की जा रही है। ...