महाराजगंज, फरवरी 24 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिले में किडनी के मरीज तेजी से बढ़े हैं। हालत यह हो गई है कि हर माह किडनी मरीजों में इजाफा हो रहा है। जनवरी में 1037 पीड़ितों ने डायलसिस कराई है। औसतन हर रोज 35 किडनी पीड़ित डायलसिस करा रहे हैं। जिला अस्पताल में 13 बेड का डायलसिस सेंटर संचालित है। सेंटर में एक साथ 13 किडनी मरीजों की डायलसिस की जा सकती है। नि:शुल्क डायलसिस की सुविधा होने से हर रोज मरीजों की भीड़ हो रही हैं। 21 जनवरी से 20 फरवरी तक 1037 पीड़ितों ने डायलसिस कराया है। ऐसे में हर रोज 35 किडनी पीड़ित डायलसिस करा रहे हैं। इसके पहले अधिकत एक हजार पीड़ित डायलसिस करा रहे थे। किडनी मरीजों में इजाफा देख अस्पताल प्रशासन हरकत में आ गया है। ओपीडी में पहुंचने वाले मरीजों को किडनी बीमारी से बचने के लिए जागरूक करने की करने की सलाह दी है। प्...