औरंगाबाद, दिसम्बर 22 -- जिले में कड़ाके की ठंड का असर और तेज होने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिक डॉ. अनूप चौबे ने मौसम विज्ञान केंद्र पटना के हवाले से बताया कि पिछले कुछ दिनों से सुबह के समय घना कोहरा छाया रह रहा है और कई बार दिन में धूप नहीं निकल पा रही है। इसके साथ ही अधिकतम और न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। सोमवार को ठंड का प्रकोप अधिक रहा और धूप न के बराबर निकली, जबकि न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। ठंड के कारण बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा और सुबह घने कोहरे से दृश्यता काफी कम रही। हालात यह रहे कि लोग दिन चढ़ने के बाद ही घरों से निकले और शाम ढलने से पहले लौट आए, जबकि दिन में भी अलाव तापते नजर आए। मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने जिले में 27 दिसंबर की सुबह तक शीत दिवस का येलो अलर्ट जारी किया है, साथ ही ...