कटिहार, मई 11 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि आत्मा कटिहार के तत्वावधान में राष्ट्रीय खाद्य तेल-तेलहन वर्ष 2024-25 (कृषोन्नति योजना) के तहत जिला स्तरीय अधिकारियों के लिए शनिवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन जिला कृषि पदाधिकारी-सह-परियोजना निदेशक मिथिलेश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। डीएओ ने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य तेलहन फसलों का क्षेत्र विस्तार, प्रमाणित बीज वितरण और फसल उत्पादकता में वृद्धि कर किसानों की आय में सुधार करना है। 250 एकड़ में होगा सूर्यमुखी फसल का प्रत्यक्षण डीएओ ने बताया कि जिले में 250 एकड़ में सूर्यमुखी फसल के प्रत्यक्षण के लिए 20 क्विंटल बीज वितरण का लक्ष्य रखा गया है। इस पहल के तहत किसानों को अधिकतम 02 एकड़ के लिए 4 किलोग्राम प्रति एकड़ की दर से मुफ्त बीज उपलब्ध करा...