समस्तीपुर, जुलाई 11 -- विकास की असली बुनियाद शिक्षा है। इसमें तकनीकी शिक्षा आज के दौर की अहम जरूरत बन गई है। बदलते समय के साथ रोजगार के स्वरूप और अवसरों में बड़ा बदलाव आया है। औद्योगिकीकरण, डिजिटल युग और तकनीकी विकास के इस दौर में युवाओं के लिए तकनीकी शिक्षा यानी आईटीआई, पॉलिटेक्निक, इंजीनियरिंग, स्किल डेवलपमेंट जैसे कोर्स बेहद जरूरी हो गए हैं। परंतु दुर्भाग्य की बात है कि जिले में तकनीकी शिक्षा के संसाधन बेहद सीमित हैं। जिले के हजारों छात्र-छात्राएं तकनीकी शिक्षा की उम्मीद पाले बैठे हैं, लेकिन इनके सपने मात्र चार सरकारी आईटीआई कॉलेज पर ही निर्भर हैं। इसमें समस्तीपुर अनुमंडल के मोरदीवा में संचालित आईटीआई कॉलेज में ही दलसिंहसराय आईटीआई कॉलेज को शिफ्ट कर दिया गया है। दलसिंहसराय में आईटीआई कॉलेज को अपनी जमीन व भवन नहीं मिल सकी। इसके कारण इसे...