अमरोहा, मई 6 -- जिले में अब जमीन खरीदना और महंगा हो जाएगा। जमीनों के सर्किल रेट बढ़ने वाले हैं। सर्किल रेट में दस से 20 फीसदी तक की वृद्धि होने की संभावना जताई जा रही है। गौरतलब है कि बीते सितंबर माह में जमीनों के बढ़े हुए सर्किल रेट लागू हुए थे। अब नए वित्तीय वर्ष में और जमीनों के सर्किल रेट में इजाफा होने वाला है। बताया जा रहा है कि जुलाई माह से सर्किल रेट बढ़ाए जाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। सर्किल रेट बढ़ाए जाने के संबंध में दावे, आपत्तियां मांगे जाएंगे। इसके बाद ही अगस्त माह में नई सर्किल रेट की दरें लागू होंगी। बताया जा रहा है कि इस बार भी दस से 15 फीसदी तक सर्किल रेट में वृद्धि हो सकती है। इससे जमीन खरीदना और महंगा हो जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...