बुलंदशहर, जून 17 -- जिले में एक बार फिर सोसायटी व कृषि दुकानों पर यूरिया व डीएपी की डिमांड बढ़ गई है। सोसायटी पर किसान यूरिया लेने के लिए किसान पहुंच रहे हैं मगर उन्हें डिमांड के अनुसार यूरिया व डीएपी नहीं मिल रहा है। कृषि एवं सहकारिता विभाग किसानों को उनकी जोत की जमीन के आधार पर खाद दे रहा है। कुछ सोसायटी पर यूरिया खत्म हो गया है तो किसानों को दूसरी सोसायटी से खाद दिया जा रहा है। जिले की 148 सोसायटी पर खाद के लिए काफी भीड़ देखी जा रही है। इस किल्लत से निपटने के लिए जिले को दो दिन बाद इफ्को की यूरिया व डीएपी की तीन-तीन हजार एमटी की दो रैक जिले को मिल जाएंगी। रैक आने के बाद सभी सोसायटी व कृषि दुकानों पर यूरिया पहुंचा दिया जाएगा। समय से खाद न मिलने पर किसान परेशान दिख रहे हैं। सोमवार को एआर कॉपरेटिव अमित कुमार त्यागी ने जहांगीराबाद की सोसाय...