मुजफ्फरपुर, नवम्बर 25 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले में अब पासपोर्ट बनवाने वालों के लिए राहत की खबर है। विदेश मंत्रालय के निर्देश पर जिले के दोनों पासपोर्ट सेवा केंद्र की क्षमता बढ़ा दी गई है। प्रधान डाकघर के अलावा बखरा डाकघर स्थित पासपोर्ट सेवा केंद्र का प्रतिदिन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके अनुसार अब जिले में प्रतिदिन 160 पासपोर्ट बनाए जा सकेंगे। पहले रोज 140 पासपोर्ट ही बनाए जा रहे थे। प्रवर डाक अधीक्षक आरबी राम ने सोमवार को बताया कि जिले में दो डाकघरों में पासपोर्ट बनाया जाता है। इनमें प्रधान डाकघर में पहले से 100 पासपोर्ट के आवेदनों और बखरा उपडाकघर में 40 आवेदनों का निष्पादन होता था। दोनों केंद्रों पर लगातार आवेदनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए विदेश विभाग के पटना स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के अधिकारियों ने क्षम...