बलरामपुर, नवम्बर 4 -- बलरामपुर संवाददाता प्रदेश के मत्स्य जीवी सहकारी संघ के सभापति वीरू साहनी ने मंगलवार को जिले के भ्रमण रहे। इसके उपरांत उन्होंने विकास भवन सभागार में मत्स्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा की। सभापति ने समीक्षा के दौरान कहा कि प्रदेश सरकार मत्स्य पालकों के आर्थिक उत्थान के लिए कई लाभकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। जिनका लाभ प्रत्येक पात्र मत्स्य पालक तक पहुँचना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनपद में मत्स्य सहकारी समितियों की संख्या बढ़ाई जाए, ताकि अधिकाधिक मत्स्य पालक संगठित होकर योजनाओं से जुड़ सकें।उन्होंने ग्राम स्तर पर जागरूकता कैंप आयोजित कर अधिक से अधिक मत्स्य पालकों को मत्स्य विभाग की योजनाओं का लाभ दिए जाने का निर्देश दिया। विभागीय अधिकरियों को निर्देशित किया कि मत्स्य विभाग के तालाबों पर अवैध अतिक्रमण न होने पाए।इस द...