बेगुसराय, अगस्त 25 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। जिले में बढ़ते अपराध और अपराधियों के बढ़ते हौसले को लेकर पूर्व विधायक अमिता भूषण ने सरकार और स्थानीय प्रशासन के ख़िलाफ़ गहरी नाराजगी जताई है। पूर्व विधायक ने पिछले दो महीने की आपराधिक घटनाओं का हवाला देते हुए कहा कि स्थानीय प्रशासन सोशल मीडिया पर रील बनाने में व्यस्त है। ऐसे में अपराधियों का मनोबल बढ़ना स्वाभाविक है। एक सप्ताह के अंदर दो बड़ी हत्या की घटना हो गई। हर्रख़ निवासी राजद नेता के भतीजे पीयूष और भोला महतो की नृशंस हत्या से बेगूसराय दहशत में है। लेकिन प्रशासन खानापूर्ति में लगी है। वह सोमवार को मृतक के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस दिया। उन्होंने आगाह किया कि प्रशासन अगर बदमाशों पर अंकुश नही लगाता है तो लोग सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे। इसके बाद कई स्थानीय गांवों का भ्रमण कर उन्होंन...